सिंगरौली-जबलपुर रेल लाइन पर मालगाड़ी बेपटरी

शुक्रवार, 4 नवंबर 2016 (14:48 IST)
जबलपुर। मध्यप्रदेश के सिंगरौली-जबलपुर रेल लाइन पर मंझौली-देवग्राम स्टेशनों के बीच शुक्रवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई जिससे इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। 
 
रेलवे की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मालगाड़ी शुक्रवार सुबह करीब 8 बजकर 20 मिनट पर पटरी से उतरी। इसमें कहा गया है कि मालगाड़ी के कुल 31 बॉक्स वैगन पटरी से उतरे हैं जिसके कारण इस खंड पर रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया तथा कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। विज्ञप्ति के अनुसार इस दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।
 
दुर्घटना की सूचना मिलते ही कटनी से संबंधित रेल अधिकारी एवं कर्मचारी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण ट्रेन नंबर 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से मिर्जापुर-चौपन-मानिकपुर-सतना-कटनी होकर चलाया जा रहा है। इसके अलावा कई पैसेंजर ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें