महाकुंभ भगदड़ में मध्यप्रदेश के मृतकों के परिजनों को सरकार देगी 4 लाख की मदद, अब तक 5 की मौत

विकास सिंह

शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 (14:05 IST)
भोपाल। प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में मध्यप्रदेश के अब तक पांच लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। वहीं अब सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख से बढ़ाकर चार-चार लाख की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। गौरतलब है कि महाकुंभ में भगदड़ में प्रदेश के अलग-अगल जिलों की पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।  

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुए अत्यंत पीड़ादायक हादसे में मध्यप्रदेश के अब तक पांच श्रद्धालुओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है। सभी पांच श्रद्धालुओं की असमय दुखद मृत्यु पर परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि ₹2-2 लाख से बढ़ाकर ₹4-4 लाख करने के निर्देश करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार शोकाकुल परिजनों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।

गौरतलब है कि प्रयागराज महाकुंभ में मध्यप्रदेश छतरपुर के दो,नर्मदापुरम के एक और ग्वालियर जिले से दो लोगों की मौत हुई है। नर्मदापुरम के रहने वाले उमेश सराठे की भगदड़ में भीड़ में दबने से मौत हुई थी। वहीं  छतरपुर के दो, प्रयागराज महाकुंभ में ग्वालियर के एक युवक की मौत हुई है।  ग्वालियर के कामता बघेल दो टेकनपुर के रहने वाले थे उनकी भगदड़ में दबने से मौत हो गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी