मध्यप्रदेश में भारी बारिश, सतना-रीवा में हाल बेहाल

शनिवार, 20 अगस्त 2016 (10:48 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना, रीवा, विदिशा, भोपाल, सागर समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। नदी नाले उफान पर है। प्रदेश में आने वाले कुछ दिन मौसम के लिहाज से बेहद खतरनाक साबित होने वाले हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 17 अगस्त को बंगाल की खाड़ी पर बना डीप डिप्रेशन अब मध्य भारत की ओर बढ़ रहा है। इससे 20 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।
 
मौसम विभाग के अनुसार इन दो दिनों में मध्यप्रदेश में तूफानी बारिश होने की आशंका है। इतना ही नहीं, 22 अगस्त से एक और डीप डिप्रेशन प्वाइंट बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हो जाएगा, जिसके बाद मध्य प्रदेश एक बार फिर से भारी बारिश होने का अनुमान है। 
 
खतरनाक होगी बारिश : मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान बारिश का तीव्रतम प्रकोप देखने को मिल सकता है। मानसूनी हवाओं के कारण प्रदेश के पूर्वी इलाकों में 50 किमी प्रतिघंटे तक की तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही मूसलाधार बारिश तूफान का रूप अख्तियार कर सकती है।
 
मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सतना, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सागर, दमोह, विदिशा और रायसेन जिलों में भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर भारी अलर्ट घोषित किया गया है। 
 
वहीं रीवा, सीधी, टीकमगढ, भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, सीहोर, नरसिंहपुर और शाजापुर जिलों में अलर्ट घोषित किया है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के सात जिलों, सागर, दमोह, विदिशा, रायसेन, भोपाल, नरसिंहपुर और शाजापुर जिलों के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 
 
तो वहीं सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ, राजगढ, उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, सीहोर, होशंगाबाद, हरदा, देवास, इंदौर, उज्जैन, अशोकनगर, गुना और आगर-मालवा के कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है। 
 
प्रदेश में रेड अलर्ट : सतना और रीवा संभागों में मूसलाधार बारिश के बाद अब डीप डिप्रेशन प्वाइंट बनने संबंधी खबरों को देखते हुए प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश में कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है।
अगले पन्ने पर... सतना-रीवा में बारिश से हाल-बेहाल... 
सतना-रीवा में हाल बेहाल : मध्य प्रदेश के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश के कारण बने हालातों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रीवा शहर को बाढ़ के खतरे के कारण खाली कराया जा रहा है। कई इलाकों में पानी भरने के बाद लोग पहले ही पलायन कर चुके हैं। बाकी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। रीवा, सतना और पन्ना में बीते हफ्ते भर से जारी बारिश की वजह से 800 ‍‍गांवों में पानी घुस गया है। यहांं 700 से ज्यादा मकानों के ढहने और सात लोगों के मारे जाने की भी खबर है। ज्यादातर सम्पर्क मार्ग कट चुके हैं, दर्जनों घर धराशायी हो चुके हैं और लाखों लोग जलभराव के बाद बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। भारी बारिश की वजह से कटनी और ब्यावरा में भी हालात खतरनाक हो गए हैं। 

भोपाल में भारी बारिश, इंदौर में रिमझिम : भोपाल में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का खरगोन दौरा रद्द कर दिया गया है। इंदौर में भी कल सुबह से लगातार रिमझिम बारिश जारी है।यह अब तक 26 इंच बारिश हो चुकी है।   

सागर जिले में शुक्रवार रात से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण राहतगढ़ कस्बे में शनिवार तड़के एक कच्चा मकान ढहने से 7 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

गुना - तेज बारिश के चलते कई गांव जलमग्न, बमोरी - मधुसूदनगढ़ के कई गांव हुए जलमग्न, बमोरी में 150 से अधिक ग्रामीण स्कूल में किए गए सिफ्ट,प्रशासनिक अमला मौक पर। 
 
विदिशा - तेज बारिश के चलते जिलेभर के नदी नाले उफान पर बेतवा नदी पुल से 3 फीट ऊपर बह रानी पानी
रायसेन, बासौदा, अशोकनगर,सागर से सड़क संपर्क टूटा सीधी-सोन नदी खतरे के निशान से ऊपर, 1 मीटर से अधिक ऊपर पहुंचा जल स्तर,लौआर गांव हुआ जल मग्न,30 से अधिक कच्चे घरों में भरा पानी,स्कूल आंगनबाड़ी भी हैं प्रभावित।
 
देवरी(सागर)-तेज हवा बारिश से बस स्टैंड परिसर में बरगद का पेड़ गिरने से आधा दर्जन युवक घायल हो गए। एक युवक की इलाज के दौरान मौत, सभी का इलाज अस्पताल में जारी। 
 
गैरतगंज(रायसेन)-क्षेत्र बारिश का दौर जारी, बीनापुर कउला नदी पुल से 10 फीट ऊपर बह रहा पानी, 12 घंटों से लगातार भोपाल-सागर मार्ग बंद 24 घंटों के बाद भी जोरदार बारिश का दौर जारी, नदी नाले उफान पर।
 
रीवा-रहवासी इलाके में घुसा बिछिया नदी का पानी,पचमठा मोहल्ले में कल से फंसे लगभग 200 लोग,रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर मौके पर पहुंचे कलेक्टर और एसडीएम। बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया, NDRF के दो दल 4 बोट के साथ तैनात, सेना के एक दल ने भी संभाला मोर्चा। एसडीआरएफ और होम गार्ड के दल भी जुटे राहत और बचाव कार्य में। नदी का जलस्तर पहले से कम हुआ।
 
 
अगले पन्ने पर... छतरपुर में जनजीवन अस्त व्यस्त...
छतरपुर में जनजीवन अस्त व्यस्त : जिले में भारी बारिश के चलते जीवन अस्त-व्यस्त है। भारी बारिश और तेज बहाव के चलते खजुराहो के दूल्हा देव रोड स्थित खुड़ड़ नदी का पुल टूट गया है। यह पुल जटकरा एवं प्राचीन मंदिर चतुर्भुज मंदिर एवं वीजा मठ के अलावा कई अन्य मार्गों को जोड़ता है। पुल के टूट जाने से मार्ग बाधित हुआ है। लोगों का आवागमन बंद हो गया है।
 
केन नदी बढ़ते जल स्तर को देखते हुए प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों के लोगों को कुरधना के प्राथमिक शाला में शिफ्ट कराया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें