मध्यप्रदेश के 42 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (14:38 IST)
भोपाल। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश के 42 जिलों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है।
 
विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, रीवा, सतना, सीधी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, उमरिया, अलीराजपुर, अनूपपुर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, देवास, धार, डिंडोरी, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, कटनी, खंडवा, खरगोन, मंडला, मंदसौर, नरसिंहपुर, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, सागर, दमोह, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, उज्जैन और विदिशा के अनेक स्थानों पर तेज गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
 
अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद और जबलपुर संभाग के सभी जिलों में कुछ  स्थानों पर भारी मानसूनी बारिश की उम्मीद है।
 
आगामी तीन से चार दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकतम एवं न्यूनतम तापमानों में विशष बदलाव के आसार नहीं है। इसके बाद 16 से 18 जुलाई के दौरान प्रदेश के लगभग सभी संभागों के जिलों में अधिकतर स्थानों पर वर्षा एवं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के साथ-साथ कहीं-कही भारी वर्षा की संभावना है।
 
इंदौर में रात भर में 3 इंच : इंदौर में बुधवार देर रात तेज बारिश हुई। इस दौरान 72.2 मिमी (लगभग तीन इंच बारिश) दर्ज की गई। शहर में अब तक 295.5 मिमी (करीब 12 इंच) पानी गिर चुका है। अगले 24 घंटो में भी इंदौर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। (वेबदुनिया/एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी