सतना, बैतूल में बारिश से तबाही, उफान पर नदियां,

गुरुवार, 7 जुलाई 2016 (15:30 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के सतना, बैतूल, गुना, पन्ना, रीवा और छतरपुर में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से इन जिलों में बाढ़ के हाला‍त बने हुए हैं। 
 
 
सतना के कई इलाकों में अभी भी 6 से आठ इंच पानी भरा हुआ है। यहां सैकड़ों गांव डूबे हुए हैं और राहत और बचाव कार्य के लिए सेना तैनात कर दी गई है। 
 
बैतूल जिले और आसपास के क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण बुधवार की रात सतपुड़ा बांध के सात गेट खोल दिए गए। इससे कई इलाकों में बांध का पानी भर गया और लगभग तीन दर्जन गांवों का संपर्क दूसरे इलाकों से टूट गया है।
 
सतपुड़ा डेम में जलस्तर बढ़ने के कारण सात गेट खोले गए। रात में ये गेट एक-एक फीट खोले गए थे लेकिन सुबह सात बजे इनकी ऊंचाई दो-दो फीट कर दी गई। इन गेट के माध्यम से बांध से 12000 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध का पानी छोड़े जाने से तवा नदी में बाढ़ के हालात बन गए हैं। प्रशासन और पुलिस की टीमें प्रभावित क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण कर रही हैं।
 
उधर पन्ना में बांध से छोड़े गए पानी की वजह से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। रीवा में एक झरने में बहे चार युवकों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें