UPPSC PCS (Pre) exam: पीसीएस (प्री) (PCS-Pre) की परीक्षा 1 ही दिन कराने के निर्णय के अगले दिन शुक्रवार को उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने इस परीक्षा की नई तिथि घोषित की। आयोग 22 दिसंबर, 2024 को 2 सत्रों में इसे आयोजित करेगा। आयोग (commission) के सचिव अशोक कुमार ने प्रयागराज में यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व पीसीएस प्री की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित थी। अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को 2 सत्रों (सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरे सत्र में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे) में आयोजित की जाएगी।
हमने कमेटी गठित की है : यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने पीटीआई को बताया कि आरओ-एआरओ परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए हमने कमेटी गठित की है, जो जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देगी और उसके अनुसार निर्णय किया जाएगा।
परीक्षा एक दिन में कराने का बहुत अच्छा निर्णय : पीसीएस की तैयारी कर रहे छात्र गणेश द्विवेदी ने कहा कि सरकार ने पीसीएस की परीक्षा एक दिन में कराने का बहुत अच्छा निर्णय किया है जिससे पीसीएस की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में बहुत खुशी है। वहीं मयंक जैन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार आरओ-एआरओ की परीक्षा पर भी जल्द निर्णय करेगी। इसी उम्मीद में छात्र धरने पर बैठे हैं। यदि आंदोलन के दौरान इस पर निर्णय नहीं होता तो यह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
प्रतियोगी छात्र दीपक सिंह ने कहा कि यह फैसला (पीसीएस परीक्षा एक दिन में कराने का) सही समय पर लिया गया है और इस निर्णय से छात्रों का भविष्य सुरक्षित होगा और छात्र परीक्षा की तैयारी में निश्चिंतता महसूस करेंगे। इसी तरह, एक अन्य छात्र देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है कि वह आयोग को आरओ-एआरओ पर भी जल्द निर्णय करने का निर्देश देंगे जिससे इस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र निश्चिंतता के साथ तैयारी कर सकें।(भाषा)