उमा भारती ने की बर्खास्त करने की मांग
भारतीय जनता पार्टी की नेता एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राज्य के मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की है। मंत्री विजय शाह के संदर्भ में सुश्री भारती ने शाम को सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा कि विजय शाह जी की मंत्री पद से बर्खास्तगी एवं एफआईआर दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है। विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्य पहले से ही शाह को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma