पेट्रोल-डीजल पर बैकफुट पर भाजपा-वहीं मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के रिकॉर्ड दाम पर अब जिम्मेदार भी अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है। भाजपा महासचिव
कैलाश विजयवर्गीय से जब मीडिया ने पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम संगठन के लोग है सत्ता में बैठने वालों से सवाल पूछिए।
सरकार कम करें टैक्स-मध्यप्रदेश पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह कहते हैं कि पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करने के लिए सरकार को तुरंत कुछ कदम उठाने चाहिए। वहीं कहते हैं कि अब जब क्रूड की कीमतें लगातार बढ़ रही है तब आने वाले समय में दामों में और बढ़ोत्तरी हो सकती है। वह कहते हैं कि पिछले साल इस वक्त के क्रूड ऑयल के दाम 38-39 डॉलर प्रति बैरल थी तो अब 71 डॉलर प्रति बैरल हो गए है। ऐसे में क्रूड के दामों में 90 फीसदी बढ़ोत्तरी हो चुकी है।