पुलिस को अपनी शिकायत में हिंदूवादी नेता ने बताया है कि अज्ञात लोगों द्धारा फोन करके बार बार उनकी लोकेशन पूछी जा रही है, इसके साथ ही फोन करने वाला बार –बार उनको जान से मारने की धमकी दे रहा है। उपदेश राणा ने पहले सोशल मीडिया जरिए से अपनी बात मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के डीजीपी को टैग करते हुए कही थी।
उपदेश राणा ने आरोपी लगाया है कि न तो पुलिस प्रशासन और नहीं कोई एजेंसी उनकी शिकायक को गंभीरता से ले रही है, इसलिए वह अब अपनी लड़ाई लडेंगे। वहीं उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर इस बात की पुष्टि कर दी है कि उपदेश राणा ने मकडोन थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। एसीप सचिन अतुलकर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरी पड़ताल कर रही है।
कौन है उपदेश राणा – हिंदूवादी नेता उपदेश राणा अपने बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहते है। विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय महासचिव उपदेश राणा हाल में ही टीवी शो बिग बॉस में अश्लीलता परोसे जाने के खिलाफ मुंबई में फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही उपदेश राणा उस वक्त काफी चर्चा में आया था जब उसने फिल्म पद्ममवती फिल्म को रिलीज से रोकने को लेकर फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और संजल लीला भंसाली को धमकी दी थी।
उपदेश राणा अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक धर्म विशेष के खिलाफ विशेष टिप्पणी करने के लिए काफी चर्चा में रहता है। कोलकाता के शाही इमाम मौलान बरकती पर हुए हमले की जिम्मेदारी भी उपदेश राणा ने ली थी। सोशल मीडिया पर उपदेश राणा के केंद्रीय मंत्री,भाजपा के कई बड़े नेता और बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ फोटो है।