लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या के बाद उत्तरप्रदेश पुलिस कुछ आरोपी को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपाने में लगी, लेकिन हिन्दू समाज पार्टी के कमलेश तिवारी अंत्येष्टि से ठीक पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे किसी ने भी घटना के बारे में कुछ नहीं पूछा, सिर्फ एक ही बात बार-बार कहते रहे- क्या चाहती हो, क्या चाहती हो तो मैंने हाथ जोड़कर कहा हम सिर्फ मिट्टी (शव) चाहते हैं।
गौरतलब है कि अंत्येष्टि से ठीक पहले कमलेश तिवारी की परिजनों ने 9 मांगें सरकार के सामने रखी थीं, जिन्हें सरकार ने लिखित तौर पर परिवार से समझौता भी कर लिया था जिसके बाद परिवार हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए थे और पूरी ही सुरक्षा के बीच कल उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।