चौहान ने इस मंच से कहा कि अमित भाई को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आना था। वे दुर्ग (छत्तीसगढ़) से हेलीकॉप्टर से आ रहे थे, लेकिन खराब मौसम और बारिश के कारण उन्हें बीच रास्ते से ही रायपुर की ओर वापस जाना पड़ा।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा और अमित भाई किसी और दिन फिर आएंगे। इससे पहले एक अधिकारी ने कहा था कि खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उतर नहीं पाया। अधिकारी ने बताया कि इसके मद्देनजर शाह का मध्यप्रदेश का आज का दौरा रद्द कर दिया गया है। हालांकि जिस कार्यक्रम में वे शामिल होने आ रहे थे, वह रद्द नहीं हुआ है।(भाषा)