भोपाल । राजधानी भोपाल में हनीट्रैप के एक और हाईप्रोफाइल मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस बार हनीट्रैप गैंग ने अपना शिकार एक नामी डॉक्टर को बनाया है। हनीट्रैप गैंग ने हमीदिया अस्पताल के पूर्व अधीक्षक और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक मरावी को हनीट्रैप के जाल में फंसा कर 50 लाख रूपए की मांग की गई।
डॉक्टर दीपक मरावी की ओर से क्राइम ब्रांच में लिखित शिकायत में बताया गया कि उनकी क्लीनिक में हड़्डी का इलाज कराने आई एक लड़की ने अपने दो साथियों के मिलकर जबरन उनकी एक वीडियो क्लिप बना ली और फिर ब्लैकमैलिंग कर पचास लाख रूपयों की मांग करने लगे।
डॉक्टर मरावी की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और दोनों पक्षों से पूछताछ की। डॉक्टर की शिकायत पर क्राइंम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कर अवधेश शर्मा और तपन रैकवार को गिरफ्तार कर लिया है औ अन्य तीन आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोग एक टीवी चैनल के पत्रकार हैं। पुलिस ने पूरे मामले में लड़की की शिकायत पर डॉक्टर दीपक मरावी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है।