ओरिएंटल यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. आरके जैन ने बताया कि संपूर्ण एशिया में वरुण कपूर पहले ऐसे पुलिस अधिकारी हैं, जिन्हें सायबर सुरक्षा के क्षेत्र में 'मानद उपाधि' प्रदान की गई है। इस अवसर पर डॉ. सौम्या कपूर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र, अन्य़ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कपूर द्वारा विगत लगभग एक दशक से सायबर सुरक्षा के क्षेत्र में निरंतरर कार्य किया जा रहा है। इसमें उनके द्वारा सायबर सुरक्षा प्रशिक्षण, सायबर सुरक्षा जागरूकता, सायबर सुरक्षा शिक्षा, शोध, प्रकाशन एवं देश की विभिन्न पत्रिकाओं में नियमित रूप से लेखन भी शामिल हैं।
कपूर को डॉटा सिक्यूरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (DSCI) अवॉर्ड 2014, इंटरनेशनल इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) अवॉर्ड 2018, फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड 2018 से भी सम्मानित किया जा चुका है।