ऐसे में अब सरकार के फैसले के बाद उज्जैन के काल भैरव मंदिर आने वाले भक्तों को शराब कैसे और कहां से मिलेगी इस पर स्थिति साफ नहीं है। देखना होगा जब शराबबंदी को लेकर आबकारी विभाग की ओऱ से विस्तृत दिशा निर्देश निकलते है, तब काल भैरव मंदिर के क्षेत्र में क्या शराबबंदी लागू होती है या बीच का कोई रास्ता निकाला जाता है।
ALSO READ: मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, मंत्री कर सकेंगे ट्रांसफर, जल्द आएगी तबादला नीति
उज्जैन सहित 17 धार्मिक स्थानों पर शराबबंदी-प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के 17 शहरों-नगर पंचायतों-ग्राम पंचायतों में शराब बंदी कर दी है। यहां न केवल शराब की दुकानें बंद की जाएंगीं, बल्कि उन्हें शिफ्ट भी नहीं किया जाएगा। इन जगहों में उज्जैन नगर निगम, मंडला नगर पालिका, मुलताई नगर पालिका, मंदसौर नगर पालिका, अमरकंटक नगर पालिका, सलकनपुर ग्राम पंचायत, बरमानकलां, लिंगा, बरमानखुर्द ग्राम पंचायत, कुंडलपुर ग्राम पंचायत, बांदकपुर ग्राम पंचायत, ओंकारेश्वर नगर पंचायत, महेश्वर नगर पंचायत, मण्डलेश्वर नगर पंचायत, ओरछा नगर पंचायत, मैहर नगर पालिका, चित्रकूट नगर पंचायत, दतिया नगर पालिका और पन्ना नगर पालिका शामिल हैं।