इंदौर। इंदौर में नगर निगम चुनाव के दौरान बड़ा ही विचित्र मामला सामने आया है। एक पति ने पत्नी को इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने मतदान करने के लिए वोटर आईडी और वोटर पर्ची की मांग की थी। आपसी विवाद के चलते महिला 4 महीनों से अपने मायके में रह रही है। महिला का कहना है कि वोटर पर्ची नहीं मिल पाने के कारण वह मताधिकार से वंचित रह गई।
यह मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है, जहां साबिर खान नामक अकाउंटेट की पत्नी माजिदा ने उस पर मतदान से वंचित करने और तलाक देने का मामला दर्ज करवाया है। महिला के मुताबिक 6 जुलाई को वह नगर निगम चुनाव में मतदान के लिए अपने ससुराल में मतदाता पर्ची और वोटर आईडी लेने गई थी, लेकिन ने पति ने पर्ची और आईडी नहीं दिया साथ ही उसे तीन तलाक दे दिया।