Madhya Pradesh Human Rights Commission: ग्वालियर जिले के प्रतिष्ठित श्री राधा वल्लभ एकेडमी विद्यालय में एक दिवसीय मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा आयोजित चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर भोपाल से पधारे मानव अधिकार आयोग के पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार गोयल (आईपीएस) और संजीव नयन शर्मा (डीएसपी, साइबर) ने विद्यार्थियों को नई दिशा दिखाने का कार्य किया।
अशोक कुमार गोयल ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में नशा, धूम्रपान और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। उसके साथ-साथ उन्होंने बच्चों को मानव अधिकार के संबंधी सभी जानकारी प्रदान की एवं विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि इनसे दूर रहकर ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में भी बच्चों को जानकारी प्रदान की।
समारोह में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर गिरिराज शर्मा, सक्षम मिश्रा, शुभम भारद्वाज, रवि शर्मा, प्रवीण पवार और विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी इस आयोजन की सराहना की।