इंदौर। इन्फेंट्री स्कूल महू द्वारा 10 और 11 अगस्त को एक अनूठी प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें आम लोगों को देखने के लिए सेना के हथियारों और वाहनों को रखा गया। दो दिवसीय इस प्रदर्शनी को 3000 से ज्यादा स्कूली बच्चों, सैन्य परिवारों और आम लोगों ने देखा।
यूं तो इस प्रदर्शनी को देखने वालों में आम लोग भी शामिल थे, लेकिन स्कूली बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। विभिन्न हथियारों और टैंकों को लेकर बच्चों ने काफी सवाल पूछे, जिनका जवाब वहां मौजूद सैन्यकर्मियों ने पूरे मनोयोग से दिया। संबंधित जानकारी पास में बोर्ड पर भी लगाई गई थी।
शहर के शंकर लक्ष्मण स्टेडियम में आयोजित इस प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने सभी हथियारों को करीब से देखा, लेकिन आर्टिलरी तोप और आर्म्ड टैंकों को देखने के लिए वे लालायित दिखे। कई बच्चों के टैंक के भीतर भी उतरकर देखा और उससे जुड़े सवाल भी किए। टैंक पर सेल्फी और फोटो खिंचवाने वालों की तादाद भी कम नहीं थी।
आर्मी बैंड ने सबका मन मोहा : जिस समय स्टेडियम में आर्मी बैंड के जवानों द्वारा राष्ट्रीय धुनों पर आकर्षक प्रस्तुति दी, वहां मौजूद सभी लोगों ने दिल खोलकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। उनके कदमों की लय और ताल देखते ही बनती थी।