इंदौर। मध्यप्रदेश मे कोरोना के हॉटस्पॉट बने इंदौर में स्वास्थ्य सेवाएं अब वेंटीलेटर पर पहुंच गई है। प्रशासन भले ही सिस्टम के पूरी तरह पटरी पर होने का लाख दावा करे लेकिन मंगलवार जो तस्वीर सामने आई वह यह बताने के लिए काफी है कि अब सूबे के इस सबसे बड़े शहर में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से पटरी से उतर गई है।
मंगलवार को इंदौर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले तस्वीर सामने आई जिसमें एक बीमार शख्स ने इलाज के अभाव में एक्टिवा (स्कूटर) पर बैठे बैठे दम तोड़ दिया। शहर कमला नेहरू नगर में रहने वाले पांडुरंगा की तबियत अचानक से बिगड़ गई, परजिनों ने मदद के लिए कई अस्पतालों में गुहार लगाई लेकिन उनको न तो एबुलेंस मिल पाई और न ही कोई मदद।