उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों गड्ढों के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुई एक छात्रा की मौत हो गई। इसी तरह इंदौर में ही पढ़ने वाला लॉ स्टूडेंट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन खराब सड़क के कारण एंबुलेंस समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाई और परिजनों को असमय ही अपने कलेजे के टुकड़े को खोना पड़ा।
प्रभारी कलेक्टर और निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने हालांकि पेंचवर्क के निर्देश दिए हैं और काम शुरू भी हो गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि अब कहीं पर भी काम करते हुए सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए और उससे संबंधित उपकरण सभी झोन पर उपलब्ध रहें। सड़कों की खुदाई करते वक्त सुरक्षा की दृष्टि से चारों ओर उसकी बैरिकेडिंग अनिवार्य रूप से की जाए।
यहां चल रहा है काम : झोन 18, 5, 6, 10, 15, 17, 19 के अंतर्गत रिंग रोड चाणक्यपुरी चौराहे से राजेंद्र नगर मेनरोड, मुसाखेड़ी चौराहे से आईटी पार्क रिंगरोड तक, MR10 रोड चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे से बापट चौराहे तक, अटल द्वार गेट से पाटनीपुरा चौराहे तक, स्टार चौराहे पर, धार रिंगरोड, केसर बाग मेनरोड, मानिक बाग कॉलोनी मेनरोड, तिरुमाला शालीमार कॉलोनी क्षेत्र, बिचोली मर्दाना, मयंक ब्लू वाटर पार्क, बंगाली चौराहा मयूर हॉस्पिटल के सामने, कृष्णबाग कॉलोनी, प्रेम नगर के साथ ही शहर के विभिन्न जोन एवं वार्ड क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों पर मोरम एवं चुरी डालकर समतल करने के साथ ही मेटल पैचवर्क का कार्य किया जा रहा है।