पुलिस को यह जानकारी उसके पास से जब्त एक मोबाइल में आए मैसेज से मिली है। उसके पास चार मोबाइल हैं, जिसमें से पुलिस को दो ही मिले हैं। जब वह पुलिस थाने पहुंची, तब भी लाखों रुपए की ज्वेलरी पहने हुए थी। शुक्रवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 18 दिसंबर तक रिमांड पर सौंपा है।
पुलिस के अनुसार, महिला के कई आईडी कार्ड हैं। उसने यह आईडी अलग-अलग नामों से बना रखे हैं। इतना ही नहीं, अलग-अलग नामों से शहर के टॉप पब एंड बार और क्लब की मेंबरशिप भी ले रखी है। देर रात तक पब में मौजूद रहकर यह महिला नई-नई लड़कियों को टारगेट करती थी।
फर्राटेदार इंग्लिश बोलने वाली ये महिला खुद को हाईसोसायटी की महिला बताकर कई अधिकारियों को भी धोखा दे चुकी है। अपने पति और बेटे की मदद से इंदौर से दिल्ली, मुंबई, गोवा और अन्य टूरिस्ट स्पॉट पर ड्रग्स का कारोबार कर चुकी है।