शहर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया कि मंदिर, होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, सिनेमाघर, जिम, पिकनिक स्पॉट खोले जाएंगे। धार्मिक स्थलों पर 4 से ज्यादा व्यक्ति एक साथ एकत्रित नहीं हो पाएंगे। शादियों में 20 लोगों की उपस्थिति रह सकेगी। शिक्षण संस्थान और कोचिंग फिलहाल नहीं खोले जाएंगे, ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी।
मंत्री सिलावट ने कहा कि सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोरोना संबंधी सभी गाइडलाइंस फॉलो करनी होंगी। उन्होंने कहा कि अनलॉक के बाद हमारे सामने बड़ी चुनौती है। हमें संयंम और धैर्य के साथ काम लेना होगा। पूरी सावधानी बरतनी होगी। हालांकि कुछ स्थान ऐसे भी हैं, जो कि पूरी तरह अनलॉक नहीं होंगे।