मिलाद उन नबी जुलूस में लगे भड़काऊ नारे, खंडवा पुलिस ने दर्ज किया मामला

सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (22:47 IST)
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ नारे लगाने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नारे लगाते इन व्यक्तियों का वीडियो दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा पुलिस के संज्ञान में लाया गया जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।
 
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक के घोषित आदेशों की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा वीडियो की सत्यता का पता लगाया जा रहा है।
 
हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अनीश अरझरे ने दावा किया कि जुलूस में बजाए जा रहे भड़काऊ गीतों के बीच मतरुमल का बगीचा क्षेत्र के पास नारे लगाए गए थे। अरझरे ने कहा कि रविवार को कुछ वीडियो पुलिस को दिए गए तथा सोमवार को और भी वीडियो सामने आए। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर वीडियो की जांच कर रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी