यहां निर्माणाधीन चार मंजिला बिल्डिंग के करीब से जा रही 11000 kv हाईटेंशन लाइन की चपेट में एक मजदूर आ गया। बिजली का झटका लगते ही पल भर में मजदूर की मौत हो गई। जिस किसी ने भी इस घटना को देखा सिहर गया। मजदूर की उम्र 25 से 30 वर्ष बताई जा रही। अधारताल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाईटेंशन लाइन में फंसे शव को निकलवाया।
इस घटना ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। आखिर उसने हाईटेंशन लाइन के करीब बिल्डिंग निर्माण की अनुमति कैसे दी? यदि निगम द्वारा अनुमति नहीं दी गई थी तो अवैध रूप से बनाई जा रही इस इमारत का निर्माण कार्य बंद क्यों नहीं हुआ। निर्माणाधीन इमारत राजकुमार केशरवानी, मनीष शर्मा की बताई जा रही है। कांग्रेस पार्षद दल ने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।