भारत की पाकिस्तान पर वॉटर स्ट्राइक, बाढ़ से तबाह होगा आतंकियों का मददगार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 9 मई 2025 (10:58 IST)
India water strike against Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच मिसाइल और ड्रोनों से जमकर वार पलटवार हो रहे हैं। इधर भारत और पाकिस्तान की सीमाओं पर भयंकर गोलीबारी हो रही है। इस बीच भारत ने पाकिस्तान पर वाटर स्ट्राइक करते हुए चिनाब नदी पर बने सलाल और बगलिहार डैम के गेट खोल दिए हैं। इससे पाकिस्तान में पानी का प्रवाह बढ़ गया है और कई इलाकों में बाढ़ की आशंका है।
 
बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में भारी बारिश की वजह से बांध काफी पानी जमा हो गया था। इस वजह से भारत ने यह पानी पाकिस्तान में छोड़ने का फैसला किया था। ALSO READ: Dance of Hillary Virus: अब पाकिस्‍तान की नई करतूत, इस फाइल को न करें क्लिक, हो सकता है बड़ा खतरा

सलार बांध के जलाशयों को पिछले शुक्रवार और शनिवार को गाद निकालने की प्रक्रिया की वजह से पानी का स्तर काफी घट गया था। भारत की इस कार्रवाई की वजह से 2 दिन पहले पाकिस्तान की ओर बहने वाली चेनाब नदी में जम्मू के अखनूर इलाके में पानी का स्तर कमर से भी नीचे चला गया था।
 
गौरतलब है कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद चेनाब नदी पर बने सलाल और बगलिहार डैम के गेट बंद कर दिए थे। लेकिन, अब भारत ने दोनों डैम के कई गेट एक साथ खोल दिए हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। ALSO READ: India Pakistan War : राजौरी में सैन्य ब्रिगेड पर नहीं हुआ आत्मघाती हमला, फैक्ट चेक में सामने आई वीडियो की सच्चाई
 
भारत ये साफ कर चुका है कि पहलगाम में पर्यटकों के हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि रद्द हो चुकी है। ऐसे में अब यह भारत के ऊपर है कि वह कितना पानी छोड़ता है। 
 
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि साल 1960 में जो सिंधु जल संधि हुई थी, वो एक ऐतिहासिक गलती थी. देश और किसानों का दुर्भाग्य रहा कि हमारे देश से बहने वाली नदियों का 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को दे दिया गया। सिंधु नदी के पानी पर हमारे किसानों का हक है, एक-एक बूंद का उपयोग खेती,बिजली और विकास में करेंगे, इससे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल-प्रदेश के किसानों के लिए सिंचाई के लिए अधिक पानी मिल सकेगा।
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी