India water strike against Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच मिसाइल और ड्रोनों से जमकर वार पलटवार हो रहे हैं। इधर भारत और पाकिस्तान की सीमाओं पर भयंकर गोलीबारी हो रही है। इस बीच भारत ने पाकिस्तान पर वाटर स्ट्राइक करते हुए चिनाब नदी पर बने सलाल और बगलिहार डैम के गेट खोल दिए हैं। इससे पाकिस्तान में पानी का प्रवाह बढ़ गया है और कई इलाकों में बाढ़ की आशंका है।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि साल 1960 में जो सिंधु जल संधि हुई थी, वो एक ऐतिहासिक गलती थी. देश और किसानों का दुर्भाग्य रहा कि हमारे देश से बहने वाली नदियों का 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को दे दिया गया। सिंधु नदी के पानी पर हमारे किसानों का हक है, एक-एक बूंद का उपयोग खेती,बिजली और विकास में करेंगे, इससे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल-प्रदेश के किसानों के लिए सिंचाई के लिए अधिक पानी मिल सकेगा।