इंदौर। नईदुनिया समेत शहर के अन्य अखबारों में अपनी सेवाएं दे चुके वरिष्ठ पत्रकार जवाहर लाल राठौर का मंगलवार सुबह निधन हो गया।
राठौर के गिनती इंदौर के दिग्गज पत्रकारों में होती थी। मध्यप्रदेश विधानसभा और विद्युत मंडल की रिपोर्टिंग में तो उनकी खासी धाक थी। उनकी विद्युत मंडल की धारदार रिपोर्टिंग से तो राज्य के मंत्री और अधिकारी उनसे खौफ खाते थे।
मूलत: झाबुआ के रहने वाले राठौर फक्कड़ स्वभाव के थे और उन्होंने जहां भी रहे हमेशा अपनी शर्तों पर काम किया।