भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासत का हाईवोल्टेज ड्रामा चालू है। पल-पल बदलते समीकरण के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेजी से जारी है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एक आरोप ने सियासी गलियारों में सनसनी मचा दी है। शिवराज ने आरोप लगाया है कि भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा हमला किया गया है।
शिवराज ने कमलनाथ सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि आम आदमी की बात छोड़िए, पूर्व केंद्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऊपर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया।