कमलनाथ ने बोला सरकार पर हमला, कहा- दूसरी लहर में सरकारी कुप्रबंधन सबने देखा, अब न हो लापरवाही

मंगलवार, 4 जनवरी 2022 (19:25 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच आज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दूसरी लहर के दौरान सरकार का कुप्रबंधन सबने देखा और भुगता, अब ऐसी लापरवाही बरती नहीं जानी चाहिए।

ALSO READ: Expert Advice : कोरोना की तीसरी लहर में कैसे बढ़ाएं इम्‍युनिटी? क्या काढ़ा पीने से इम्‍युनिटी बढ़ती है?
 
कमलनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े चिंताजनक हैं। कई जिले इसकी चपेट में आ रहे हैं। सरकार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए तत्काल सभी आवश्यक इंतजाम करने चाहिए। स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करनी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में सरकार के कुप्रबंधन को प्रदेशवासियों ने खुली आंखों से देखा और भुगता है इसलिए इस समय किसी भी तरह की लापरवाही बरती नहीं जानी चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी