राजधानी में कोरोना की भयावह रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 5,481 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 8.37%

मंगलवार, 4 जनवरी 2022 (16:39 IST)
नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 5,481 नए मामले सामने आए। 3 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई।

 
दिल्ली सरकार ने लगातार बढ़ते कोरोनावायरस (Coronavirus) मामलों के मद्देनजर सप्ताहांत कर्फ्यू (Weekend Curfew) कर्फ्यू लागू करने का फ़ैसला किया है, जिसके तहत अब शनिवार और रविवार को रात्रि कर्फ़्यू के अलावा दिन में में भी कर्फ़्यू रहेगा।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि डीडीएमए की बैठक में वीकेंड कर्फ़्यू लगाने का फ़ैसला किया गया। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सबके लिए कर्फ्यू की पाबंदी होगी।
 
उन्होंने कहा कि मेट्रो और बस में 50 फ़ीसदी क्षमता से चलने के फ़ैसले के बाद देखने में आया कि बस स्टाप और मेट्रो स्टेशन के सुपर स्प्रेडर बनने की आशंका है। इसलिए अब पूरी क्षमता से बस और मेट्रो को चलाने के निर्णय लिया गया है। बस और मेट्रो में सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले अब घर से काम करेंगे, जबकि प्राइवेट दफ़्तरों को 50 फ़ीसदी क्षमता से खोलने का फ़ैसला लिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें। कोरोना के नियमों का सख़्ती से पालन करें और मास्क लगाएं।

देश की राजधानी में पिछले कई दिनों से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 8.37 हो चुका है। दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 14,889 हो चुकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी