भोपाल। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश के लोग बेरोजगार रह जाते हैं, जबकि यूपी-बिहार के लोग यहां की नौकरियां ले जाते हैं। मुख्यमंत्री का पद संभालते ही कमलनाथ एक्शन मोड में आ गए।
कमलनाथ ने सूबे के उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के युवाओं को देने के नियम पर हस्ताक्षर कर दिए। इसके अनुसार राज्य के उन उद्योगों को ही इन्सेंटिंव यानी छूट दी जाएगी, जिनमें 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को दिया जाएगा।