आरक्षण पर बुलाई बैठक में नाराज करणी सेना ने चलाई गोलियां

मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (17:59 IST)
भोपाल। करणी सेना ने मंगलवार को गांधी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में हवाई फायरिंग कर अपनी ताकत दिखाई। राजपूतों की सभा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने 3 हवाई फायर किए।
 
बाद में इस बारे में पूछे जाने पर करणी सेना ने कहा कि राजपूतों के लिए फायर करना आम बात है, लिहाजा इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से गरीब सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू किया लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने अभी तक इस आरक्षण को लागू नहीं किया है। इस आरक्षण व्यवस्था का लागू करने की मांग को लेकर भोपाल में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सभा बुलाई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी