वर्ल्ड क्लास बनेगा खजुराहो रेलवे स्टेशन, दिखेगी महाराजा छत्रसाल की झलक

विकास सिंह

बुधवार, 3 मई 2023 (19:51 IST)
भोपाल। पर्यटन के लिए विश्व प्रसिद्द खजुराहो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी सौगात दी है। खजुराहो रेलवे स्टेशन अब वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनेगा। वर्ल्ड क्लास बनने वाले रेलवे स्टेशन के मॉडल का प्रेजेंटेशन आज क्षेत्रीय सांसद और भाजपा के प्रदेश वीडी शर्मा ने देखा। इस मौके पर वर्ल्ड क्लास बनने वाले खजुराहो रेलवे स्टेशन का मॉडल को लांच भी किया गया है।

वर्ल्ड क्लास बनने वाला खजुराहो का रेलवे स्टेशन सर्वसुविधायुक्त और विश्वस्तरीय होगा। इसके साथ ही इसके भवन में बुंदेलखंड के गौरव महाराजा छत्रसाल की झलक भी दिखाई देगी। खजुराहो स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा ने बुंदेलखंड और खजुराहो की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।

खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि आज हम सभी के लिए, खजुराहो और बुंदेलखंड की जनता के लिए बहुत खुशी का अवसर है। आज खजुराहो रेलवे स्टेशन के नए मॉडल को लांच किया गया है। इसके साथ ही रेलवे के जीएम और डीएम ने नए स्टेशन पर एक प्रेजेंटेशन भी दिया है। स्टेशन में जिन सुविधाओं को समाहित किया जाएगा, वो वर्तमान समय के अनुकूल और विश्वस्तरीय होंगी। इसके साथ ही इसके डिजाइन से बुंदेलखंड हृदय सम्राट महाराजा छत्रसाल के व्यक्तित्व और उनके गौरवपूर्ण इतिहास की झलक भी दिखाई देगी, इसके प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि खजुराहो वर्ल्ड हैरिटेज साइट है। खजुराहो को देश की आईकॉनिक सिटीज में भी शामिल किया है और यहां एक पायलट ट्रेनिंग सेंटर भी है। उन्होंने कहा कि खजुराहो रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त किए जाने से निश्चित रूप से खजुराहो और पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र का विकास तेज होगा तथा रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

 

 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी