खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र के अंजनगांव में ईंधन से भरे टैंकर में विस्फोट के चलते मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। आज चार और घायलों राहुल, मलू बाई, रमेश और सपना ने दम तोड़ दिया। आज शाम प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में बेहद गमगीन माहौल में 7 मृतकों की अंत्येष्टि की गई।
खबरों के मुताबिक खरगोन के एसडीएम ओमनारायण सिंह बड़कुल तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में अंजनगांव में नत्थू (40), मुन्ना (23), मलू बाई (37), कन्या (37), राहुल (16), रमेश (33) तथा बनहूर में एक अन्य मृतक हीरालाल (31) की अंत्येष्टि हुई। हीरालाल घटना के दौरान अंजनगांव आया हुआ था।
इंदौर के एमवाई अस्पताल में कल 5 लोगों की मृत्यु हुई थी जबकि आज 4 और घायलों राहुल, मलू बाई, रमेश और सपना ने दम तोड़ दिया। इस तरह 26 अक्टूबर की सुबह टैंकर विस्फोट मामले में अब तक 11 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। खरगोन के जिला अस्पताल में 6 तथा इंदौर के एमवाय अस्पताल में 7 घायलों का उपचार चल रहा है।