बैठक में शामिल हुए कांग्रेस किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार सिरोही ने कहा कि सरकार किसानों की मांग और उनकी समस्या को लेकर सजग है और सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में आज से किसानों की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद अपनी हड़ताल खत्म करने के संकेत दिए हैं।