मंगलवार देर रात एक कार सवार इस चीते के पीछे-पीछे काफी दूर तक चला और इस दौरान वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह नर चीता देंगदा और मोरडूंगरी के पास रविवार को पहुंचा था। मंगलवार को यही चीता देर रात को श्योपुर शहर के बीचोंबीच सड़क पर चहलकदमी करते देखा गया। श्योपुर कलेक्ट्रेट के जाने वाले रास्ते पर वीर सावरकर स्टेडियम के सामने चीते को घूमते देखा गया।
बताया जाता है कि मंगलवार सुबह चीता मोर डूंगरी नदी में पानी पीने पहुंचा और फिर वापस उसी जगह पर लौट गया था। मध्यप्रदेश में कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल से निकलकर 90 किलोमीटर दूर श्योपुर के नजदीक पहुंचे चीते ने चार दिनों बाद शहर के रास्ते वापस जंगल की ओर रवानगी ले ली है। अब चीता वापस जंगल की ओर रुख कर गया है। बताया जा रहा है कि वह अब कूनो के बफर जोन में जा पहुंचा है।