जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) ने शनिवार को यहां मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत गरीब और मध्यम वर्ग की करीब 1.25 करोड़ महिलाओं के खातों में 1-1 हजार रुपए हस्तांतरित किए। इस योजना के माध्यम से 23 से 60 साल आयुवर्ग की महिलाओं को हर महीने की 10 तारीख को एक-एक हजार रुपए जारी किए जाएंगे।
इस अवसर पर भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा, जबलपुर के सांसद राकेश सिंह, भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे और प्रदेश सरकार के मंत्री व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
नर्मदा मैया, शिवराज भैया के नारों के बीच मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अभी इस योजना की शुरुआत हुई है, धीरे-धीरे पैसों का इंतजाम होता जाएगा और वह इस राशि को बढ़ा कर प्रतिमाह 3000 रुपए कर देंगे।
अधिकारियों ने बताया कि इस योजना में अब तक 1.25 करोड़ से अधिक महिलाओं ने पंजीयन कराया है, जिनमें 6,84,363 पेंशनभोगी महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें 17 प्रतिशत महिलाएं अनुसूचित जाति से हैं जबकि अनुसूचित जनजाति की लगभग 20 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग की 47 प्रतिशत एवं सामान्य वर्ग की लगभग 15 प्रतिशत महिलाएं योजना में शामिल हैं। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma