CM शिवराज का बड़ा ऐलान, 3000 रुपए की जाएगी लाडली बहना योजना की सहायता राशि, राखी पर एक और गिफ्ट का किया ऐलान
चौहान ने कहा कि 250 रुपए की बढ़ोतरी के साथ, लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली मासिक वित्तीय सहायता बढ़ाकर 3000 रुपए कर दी जाएगी। इसके अलावा, मैं आपको रक्षाबंधन पर कुछ दूंगा।
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। मध्यप्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या 2,60,23,733 है और 230 विधानसभा क्षेत्रों में से कम से कम 18 में उनकी संख्या पुरुषों से अधिक है। इनमें आदिवासी बहुल बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अलीराजपुर और झाबुआ जिले शामिल हैं।