उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था बाद में खड़ी कर लेंगे लेकिन अगर लोगों की जिंदगी चली गई तो वापस कैसे लाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल और इंदौर में जो परिस्थिति है उसमें बहुत सावधानी रखने की जरूरत है इसलिए अगर जरुरत पड़ी तो लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाएंगे क्यों जनता की जिंदगी हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
उधऱ देशव्यापी लॉकडाउन के 14 दिन पूरे होने के बाद अब तेजी से यह सवाल उठने लगा है कि क्या 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन आगे बढ़ेगा। अब तक करीब 7 राज्यों ने अपने –अपने राज्यों में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए है। तेलंगाना के साथ ही कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र, उत्तप्रदेश,राजस्थान, बिहार के साथ ही दिल्ली ने भी संकेत दिए है कि वह अपने यहां लॉकडाउन को पूरी तरह नहीं हटाएंगे।