विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि चंबल के आसपास के श्योपुर, मुरैना और भिंड जिलों को सिंचाई के लिए पानी देने वाले गांधीसागर बांध से रबी की मुख्य फसलों को नहर से पानी दिया जाता है, लेकिन इस वर्ष श्योपुर में 822 मिलीमीटर औसत वर्षा के मुकाबले मात्र 250 मिलीमीटर वर्षा होने से खरीफ की धान, सोयाबीन, उड़द आदि हजारों हैक्टेयर फसलों पर श्योपुर सहित मुरैना आदि जिलों में सूखे की स्थिति आ गई है।