मध्यप्रदेश के 8 शहर टॉप 25 में शामिल

Webdunia
बुधवार, 3 मई 2017 (07:46 IST)
भोपाल। प्रदेश की नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ने कहा कि स्वच्छता के लिए बेहतर प्रयास करने वाले देश के 500 शहरों के 'स्वच्छ सर्वेक्षण-2017' में मध्यप्रदेश के 8 शहर को चुना गया है। 
 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार टॉप 25 की सूची में शामिल ये शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, खरगोन, सागर, रीवा तथा पीथमपुर हैं। नई दिल्ली में 4 मई को इन शहरों के नगर पालिका अध्यक्ष, महापौर नगर निगम को सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय नगरीय विकास मंत्री वेंकैया नायडू इन शहरों को किन श्रेणियों में सम्मानित किया गया है, की घोषणा कार्यक्रम में करेंगे।
 
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में अब तक 136 शहर खुले में शौच से पूर्णत: मुक्त हो गए हैं। 2 माह में शेष 209 शहर भी खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे। (वार्ता)
अगला लेख