भोपाल। पेट्रोल, डीजल के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी के बाद अब उस पर सियासत भी तेज हो गई है। तेल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी के विरोध में भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने साइकिल मार्च निकाला। कोरोना काल में कांग्रेस के इस बड़े प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
लोग पहले से ही कोरोना महामारी से परेशान है, भूखे मर रहे हैं और दूसरी ओर लगातार तेल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। मोदी सरकार ने कोरोना आपदा को पैसा कमाने के अवसर में बदल दिया हैं। दिग्विजय ने कहा कि वो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग्राह करते हैं कि तेल की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ वह केंद्र सरकार के खिलाफ उनके साथ मिलकर प्रदर्शन करें।