भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को आपने अब तक अध्यापकों की ओर से हाजिरी लेते समय 'यस सर-यस मैम' बोलते हुए सुना होगा, लेकिन अब अपने नए आदेश में सरकार ने कहा है कि छात्रों को इसकी जगह 'जय हिन्द' बोलना होगा। हालांकि यह निजी स्कूलों में लागू नहीं होगा। इसका फैसला उन्हें खुद ही लेना होगा।
खबरों के मुताबिक, मध्यप्रदेश सरकार के नए आदेश के अनुसार, सरकारी स्कूल में छात्रों को अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते समय 'यस सर-यस मैम' के स्थान पर अब 'जय हिन्द' बोलना होगा। इस आदेश को शिक्षा विभाग ने ऑफिशियल तौर पर लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं और इसे नए शैक्षणिक सत्र से लागू भी कर दिया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से अब सभी स्कूलों में उपस्थिति दर्ज करने के दौरान 'जय हिन्द' बुलवाया जाए। हालांकि ये आदेश सिर्फ सरकारी स्कूलों पर लागू किया गया है, दूसरी ओर निजी स्कूलों को इस मामले में खुद फैसला लेना होगा।