भाजपा ने हॉर्स ट्रेडिंग से झाड़ा पल्ला - वहीं इस वीडियो को लेकर जब मीडिया ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है। वीडी शर्मा ने कहा कि इस घटनाक्रम से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए वीडी शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि सरकार गिराने की भाजपा की कोई कोशिश नहीं है और ये पूरा घटनाक्रम कांग्रेस के अंदरखाने का मामला है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार अंर्तविरोध और अंतर्कलह से ग्रसित है और इसका जवाब कमलनाथ,दिग्विजय और सिंधिया को देना चाहिए।Madhyapradesh #horsetrading Exposed जनमत को खरीदने की जुगत में भाजपा @CMMadhyaPradesh @OfficeOfKNath @digvijaya_28 @VTankha @Profdilipmandal @TribalArmy @BhimArmyChief @kanhaiyakumar @jarariya91 @ReallySwara @ABPNews @ndtv @PrannoyRoyNDTV @PTI_News @ANI @News18MP @vijaymandge pic.twitter.com/sS4YodtMJm
— Dr.ANAND RAI (@anandrai177) March 4, 2020