भोपाल। मध्यप्रदेश की 16 में से 11 नगर निगम सहित 133 नगरीय निकायों के लिए मतगणना जारी है। बुरहानपुर, खंडवा और सतना, उज्जैन, इंदौर नगर निगम में भाजपा को जीत मिली है। नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव में भी भगवा दल भारी नजर आ रहा है। हालांकि सिंगरौली चुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी ने भी राज्य में धमाकेदार एंट्री ली है। चुनाव परिणामों से जुड़ी हर जानकारी...
-सतना व कोठी में कांग्रेस को एक - एक वार्ड में मिली जीत
-इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, खंडवा, उज्जैन, बुरहानपुर, सतना, सागर और सिंगरौली में मतगणना जारी।
-टीकमगढ़ से ओरछा के वार्ड 1 और 2 में भाजपा पार्षद को मिली जीत
-36 नगर परिषद में भी काउंटिंग : सीहोर, विदिशा, राजगढ़, ब्यावरा, गंजबासौदा, डबरा, गुना, अशोकनगर, दतिया, पनागर, सिहोरा, अमरवाड़ा, सिवनी, वारासिवनी, नरसिंहपुर, करेली, गोटेगांव, गाडरवारा, बड़नगर, नीमच, शाजापुर, मंदसौर, मकरोनिया बुजुर्ग, रहली, छतरपुर, दमोह, पन्ना, इटारसी, बैतूल, आमला, हरदा, उमरिया, लहार, श्योपुर, पोरसा और अंबाह में भी मतगणना होगी।
-इंदौर में भाजपा के पुष्यमित्र भार्गव और कांग्रेस के संजय शुक्ला के बीच कड़ा मुकाबला।
-भोपाल में भाजपा प्रत्याशी मालती राय और कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल में मुकाबला।
-सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद इलेक्ट्रिॉनिक वोटिंग मशीन में दर्ज वोटों की गिनती की जाएगी।