रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के कार्यवाहक राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ ली (Live Updates)

शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (11:05 IST)
नई दिल्ली। भारत में आज से 18 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त में लगेगा कोरोना का बूस्टर डोज, महाराष्‍ट्र और गुजरात समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट। शुक्रवार, 15 जुलाई को इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर।

-रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के कार्यवाहक राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ ली।
-भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 20,038 से ज्यादा मरीज मिले, 47 लोगों की मौत। जुलाई के पहले 14 दिन में 2 लाख 57 हजार 810 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 37 लाख 10 हजार 027 हो गई है।
-देश में आज से 18 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त में लगेगा कोरोना का बूस्टर डोज।
-महाराष्‍ट्र और गुजरात में नहीं थमा बारिश का कहर, मौसम विभाग ने आज भी जारी किया अलर्ट।
-महाराष्‍ट्र में बाढ़ बारिश से 99 लोगों की मौत।
-गुजरात के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट।
-असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार। हालांकि, 4 जिलों में अब भी करीब 2.29 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी