बाढ़ प्रभावित विदिशा में वायुसेना के हेलीकॉप्टर तैनात, भोपाल में बिजली बहाली पर काम जारी

मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (12:31 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को बारिश प्रभावित जिले का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई, जिससे राज्य की राजधानी और अन्य स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई। भारतीय वायुसेना बाढ़ प्रभावित विदिशा जिले में राहत कार्यों के लिए 2 हेलीकॉप्टर तैनात करेगी।
 
अधिकारियों ने कहा कि भोपाल में मंगलवार को बारिश बंद होने पर शहर के कुछ हिस्सों में 24 घंटे से अधिक समय के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, जहां पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के कारण पेड़ गिर गए थे और यातायात जाम हो गया था।
 
भोपाल में लंबे समय तक बिजली कटौती के बाद, राज्य के मध्य क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनी ने राजधानी में आपूर्ति बहाल करने के लिए पड़ोसी जिलों से अपने कर्मचारियों को बुलाया। कुछ निवासियों ने शिकायत की कि उन्हें 30 घंटे से अधिक समय तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा।
 
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजेश राजोरा ने बताया कि वायुसेना विदिशा में राहत कार्यों के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात करने जा रही है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने बताया कि 24 घंटे की अवधि में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक, भोपाल में 171.7 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि भोपाल जिले के बेरासिया शहर में 209 मिलीमीटर बारिश हुई।
 
चौहान ने सोमवार की रात भारी बारिश के बीच भोपाल के सिविल लाइंस क्षेत्र में आधी रात के करीब बिजली आपूर्ति बहाली के कार्य का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने यहां राजा भोज हवाई अड्डे पर मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बारिश की स्थिति की भी समीक्षा की। शाह सोमवार को भोपाल में थे और उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
 
आधी रात के बाद चौहान ने राज्य सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और नर्मदापुरम, विदिशा और गुना सहित विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों से बात की। अधिकारियों ने बैठक में बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने मिलकर विदिशा में 190, राजगढ़ में 103, अशोक नगर में 94, रायसेन में 7, जबलपुर में 5, मंडला और गुना में तीन-तीन और सीधी में दो लोगों को बचाया।
 
मध्य प्रदेश के मध्य भाग में भोपाल और सागर के पास बना दबाव क्षेत्र राजस्थान की ओर बढ़ गया है और कमजोर हो गया है। आईएमडी के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राजस्थान की सीमा से लगे नीमच, मंदसौर और रतलाम में कम तीव्रता के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों तक राज्य के शेष हिस्सों में हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है।
 
Koo App
आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में गुना जिले के जीरापुर में सबसे अधिक 294 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके बाद रतलाम जिले में आलोट में 283 मिलीमीटर, आगर मालवा में नलखेड़ा में 253 मिलीमीटर और सीहोर में 240 मिलीमीटर बारिश हुई। यहां आईएमडी कार्यालय के अनुसार, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, गुना, देवास, बैतूल और छिंदवाड़ा में अब तक अत्यधिक बारिश हुई है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी