भोपाल। बारिश व बाढ़ का प्रकोप जारी है। भोपाल से समाज के कार्यक्रम से लौट रहे 5 लोगों कार सावन गांव के रपटे के पास तेज बहाव में बह गई। 3 लोग तो गेट खोलकर बाहर आ गए और रातभर पेड़ पर बिताई। वहीं 2 लोगों में से कार चालक महिदपुर गांव के सरपंच को एसडीईआरएफ की टीम ने तलाश किया तो वे नाले से 4 किमी दूर मिले।