पानी के तेज बहाव में 5 लोग बहे, एक की मौत

सोमवार, 22 अगस्त 2022 (21:13 IST)
भोपाल। बारिश व  बाढ़ का प्रकोप जारी है। भोपाल से समाज के कार्यक्रम से लौट रहे 5 लोगों कार सावन गांव के रपटे के पास तेज बहाव में बह गई। 3 लोग तो गेट खोलकर बाहर आ गए और रातभर पेड़ पर बिताई। वहीं 2 लोगों में से कार चालक महिदपुर गांव के सरपंच को एसडीईआरएफ की टीम ने तलाश‍ किया तो वे नाले से 4 किमी दूर मिले।
 
सरपंच को तुरंत एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य व्यक्ति महेन्द्रसिंह की तलाश की जा रही है।(सांकेतिक चित्र)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी