मध्यप्रदेश में नहीं लगेगा लॉकडाउन, सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान

विकास सिंह

बुधवार, 24 मार्च 2021 (16:19 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगाए जाने की खबरों की बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान है। आज बड़वानी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लॉकडाउन नहीं लगेगा लेकिन बाकी जो प्रतिबंध जरुरी होगी वह सब लगाए जाएंगे।

इससे पहले बड़वानी में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना एक गंभीर संकट की ओर बढ़ रहा है। इसलिए वह सभी प्रदेशवासियों से विन्रम अपील कर रहे मास्क को मजाक न समझे और संकमण से बचने के लिए मास्क लगाए। उन्होंने कहा कि जो मास्क नहीं पहन रहे है तो आप अपने परिवार और समाज के लिए खतरा पैदा कर रहे है। 
इससे पहले आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कुछ और कदम उठाने पड़ेंगें है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए वह सभी राजनीतिक दलों के साथ धर्मगुरुओं से पत्र लिखकर अपील करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सभी को मिलकर जागरुकता अभियान चलाने की जरुरत है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी