तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में मध्यप्रदेश के कांस्टेबल जितेंद्र कुमार भी शहीद, शिवराज ने जताया शोक

विकास सिंह

बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (21:33 IST)
भोपाल। तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में मध्यप्रदेश के माटी के लाल जितेंद्र कुमार भी शहीद हो गए हैं। तमिलनाडु के कुन्नूर में आज जिस हेलीकॉप्टर हादसे ने सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों का निधन हुआ। उसमें सीहोर के कांस्टेबल जितेंद्र कुमार भी शामिल हैं। 
ALSO READ: हेलीकॉप्टर हादसे में शौर्यचक्र विजेता कैप्टन वरुण सिंह ही बचे, लड़ रहे हैं जिंदगी और मौत से जंग
जितेंद्र के पैतृक गांव धांमदा निधन की खबर पहुंचते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी जितेंद्र के घर पहुंचे है।
ALSO READ: PoK में सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर म्यांमार में आतंकियों के खात्मे तक, जनरल बिपिन रावत ने कई बड़े ऑपरेशंस को दिया था अंजाम
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की माटी के सपूत जितेंद्र कुमार की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री  ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी