भोपाल। Mahakal Lok corridor idols damaged by winds in Ujjain: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि उन्होंने उज्जैन में श्री महाकाल लोक गलियारे की कुछ मूर्तियों के तेज आंधी के कारण क्षतिग्रस्त होने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकाल लोक गलियारे की छह मूर्तियां रविवार दोपहर आयी तेज आंधी के चलते गिरकर टूट गई थीं। ये टूटी मूर्तियां वहां स्थापित किये गये सप्त ऋषियों में से 6 की हैं और करीब 10 फुट ऊंची थीं।
कांग्रेस ने बनाई जांच समिति : कांग्रेस ने इसकी जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने से कहा कि कमलनाथ ने श्री महाकाल लोक में मूर्तियों के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए रविवार को सात सदस्यीय एक जांच समिति का गठन किया है।