उज्जैन। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को वाराणसी और उज्जैन के बीच 'महाकाल एक्सप्रेस' नाम की ट्रेन शुरू करने की घोषणा की, जो देश के दो प्रमुख ज्योतिर्लिंगों को जोड़ेगी। हालांकि, मंत्री इस नई सेवा के संचालन की विस्तृत जानकारी नहीं दे पाए।
पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि आज उज्जैन में रेलवे प्रोजेक्ट की आधारशिला रखे जाने का तथा यात्रियों की सुविधाओं के लिए विभिन्न निर्णयों की घोषणा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों को इस प्रोजेक्ट से सुविधा होगी।